बलौदा बाजार

खेतों में फिर पहुंचा हाथियों का दल, जान जोखिम में डाल ग्रामीणों ने भगाया
03-Oct-2021 8:27 PM
   खेतों में फिर पहुंचा हाथियों का दल, जान जोखिम में डाल ग्रामीणों ने भगाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल, 3 अक्टूबर। इस समय खरीफ फसल धान की बालियां निकल चुकी है ।ऐसी परिस्थिति में लगातार हाथियों का दल टुकड़ों में बंटकर गांवों की खेतों में पहुंचकर बहरों खेतों की फसलों को बर्बाद करने में लगा हुआ है । ग्रामीण दहशत में हैं और हाथियों के डर से खेतों की रखवाली करने छोड़ दिया है। फसल जंगली जानवरों के साथ साथ हाथियों से सुरक्षा अब भगवान भरोसे छोड़ दिया है।

2 अक्टूबर की बीती रात बार नवापारा अभ्यारण्य के गांव हरदी एवम बारनवापारा के सटे खेतों में दोबारा धावा बोल दिया। बताया गया है कि 7 से 8 बजे रात की ही बात है कि ग्रामीणों को इसकी खबर मिल गई ।जिससे पूरे गांव के लोग सामूहिक रूप से हो हल्ला तथा लगातार फटाका फोड़ कर काफी मशक्कत के बाद हाथियों को जंगल भेजने में सफल हुआ है ।हाथी खेत में कितना नुकसान पहुंचाया है । इसका पता अभी नहीं चला है ।किंतु वन विभाग को रात को ही इसकी खबर मिल गई है ।ग्राम हरदी एवम बार से सटे खेत घने जंगलों से घिरा हुआ है । गौर तलब है कि अभी पिछले सप्ताह ही हाथियों का दल उक्त गांव की खेतों को काफी नुकसान पहुंचाया है ।बार नवापारा वन परिक्षेत्र के मुरुमडीह गजराडीह गांवों में भी आतंक मचा चुका है ।

कोठारी के जंगल में 18 हाथियों का डेरा

वन परिक्षेत्र अधिकारी अभ्यारण्य कोठारी के जंगल में 3 दंतैल सहित शावकों के साथ 18 हाथियों का दल होनें की पुष्टि किया है ।जो टुकड़ों में बटकर वनपरिक्षेत्र बार नवापारा लवन देवपुर सोनाखान अर्जुनी के करीब 100 ग्रामां को प्रभावित कर रहा है ।ग्रामीण जन जान माल की नुकसानी झेल रहे हैं वही वन विभाग ग्रामीणों को सतर्क करने में लगे हुए हैं।


अन्य पोस्ट