बलौदा बाजार

बाइक से शराब ले जाते नाबालिग समेत दो पकड़ाए
03-Oct-2021 8:26 PM
   बाइक से शराब ले जाते नाबालिग समेत दो पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 सरसीवा, 3 अक्टूबर। मोटर सायकल में अवैध कच्ची महुवा शराब परिवहन करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है।

मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक मोटर सायकल में अवैध रूप से कच्ची महुवा शराब बोरी में भरकर छिरचुआ से मुड़पार तरफ आ रहा है कि सूचना पर तस्दीक कार्यवाही करने हमराह स्टाफ एवं गवाह के रवाना होकर मुडपार के पास नाका लगा कर आने जाने वाले वाहनो को चेकिंग करने पर एक मोटर सायकल मे दो व्यक्ति एक सफेद रंग की बोरी में कच्ची महुवा शराब रखे मिला।  नाम पता पूछने पर अपना नाम श्रवण गोड और साथ में एक नाबालिग बालक होना पाया गया।

मौके पर शराब रखने एवं परिवहन करने के संबंध में वैध कागजात मांगने पर कोई कागजात नही होना बताया। आरोपी श्रवण गोड के कब्जे से एक सफेद बोरी मे 32 लीटर वाली में महुवा शराब जुमला कीमती 6400 रू व मोटर सायकल क्रमांक सीजी 22 टी 5429 की कीमत 80000/रु आका गया हैं को जप्त कर पुलिस कबजा  में लिया।  आरोपियो का क़ृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध कायम कर 2 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर उप जेल भेजा गया है ।

सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक राजेश साहू, प्रधान आर. विष्णु टंडन, कैलाश जांगडे , मोहन मेश्राम ,खेमसागर साव व  का विशेष योगदान रहा है


अन्य पोस्ट