बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर बलौदाबाजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभात फेरी कर महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनको नमन कर याद किया गया।
उक्त अवसर पर कांग्रेस के जन प्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं सहित भव्य रूप से गाजे-बाजे के साथ रैली निकालकर महात्मा गांधी के जयकारा लगाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनक राम वर्मा पूर्व विधायक बलौदाबाजार, राकेश वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष बलौदाबाजार-भाटापारा हितेंद्र ठाकुर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार, परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य, सुमित्रा घृतलहरे जिला पंचायत सदस्य, रूपेश ठाकुर, विक्रम गिरी, आर्यन शुक्ला, डिगेश्वरी नामदेव, दिगम्बर साहू, पद्मेश्वरी साहू, दीपक साहू, मनोज प्रजापति, सुखदेव साहू, प्रभाकर मिश्रा, शाश्वत यादव, देवेंद्र बंजारे, निलेश बंजारे, संतोष यादव एवं अन्य कांग्रेसी कार्यकर्तागण भारी संख्या में उपस्थित रहे।