बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 3 अक्टूबर । कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें सादर नमन् किया है। श्री जैन ने जिला कार्यालय परिसर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी नमन करतें हुए उनके योगदानों को याद किए। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारी और कर्मचारियों को राष्ट्रपिता की सपनों के अनुरूप अपना कर्तव्य एवं दायित्व निभाने का आव्हान किया। कलेक्टर ने अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। साथ ही जिले को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने, कुष्ठ मरीजों के साथ किसी भी प्रकार भेदभाव एवं छुआछूत ना करने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर आईएस एसडीएम प्रतिष्ठा ममगाईं,सँयुक्त कलेक्टर अनुपम तिवारी, डिप्टी कलेक्टर के एल सोरी, आशीष कर्मा सहित संयुक्त जिला कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।