बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 3 अक्टूबर। वृद्धजन सम्मान दिवस के अवसर पर पुलिस थाना गिधपुरी एवं पुलिस चौकी लवन में वृद्धजनों को आमंत्रित कर सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में थाना प्रभारी मनोहर राम कंवर नें बुजुर्गों का सम्मान किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज बुजुर्गों के आशीर्वाद से हम आज इस परिस्थिति में हैं। किंतु शिक्षित समाज में जहां आदर होना चाहिए तिरस्कृत कर वृद्धाश्रम का शरण लेना पड़ रहा है, जो चिंतनीय तथा खेद का विषय है।
वहीं पुलिस चौकी लवन में देश में सर्वाधिक युवा है, बुजूर्ग उन्हें मार्गदर्शन देते रहें तो भारत को अग्रणी देश बनाया जा सकता है। उक्त बातें एएसआई करीम कुरैशी ने पुलिस चौकी परिसर में आयोजित वृद्वजन दिवस में लवन व आसपास के वृद्वो को सम्मानित करते हुए कही।
कुरैशी ने कहा कि संयुक्त परिवार में बुजूर्गो की सदा आवश्यकता महसूस की जाती है। वरिष्ठजनों की जिम्मेदारी है कि वे अपने अनुभव का लाभ आने वाली पीढ़ी को आर्शीवाद के तौर पर दे।
युवाओं की ऊर्जा और वरिष्ठजनों के अनुभव का लाभ आने वाली पीढ़ी को आर्शीवाद के तौर पर दे। युवाओं की उर्जा और वरिष्ठजनों के अनुभव से ही समाज और देश समृद्व होगा। एएसआई कमल किशोर देवांगन ने कहा कि बुजुर्गो को कुछ नहीं चाहिए, थोड़ा सा प्यार व सम्मान काफी होता है।
उन्होंने कहा कि भाग्यशाली होते है, जिन्हें वृद्वजनों का आर्शीवाद प्राप्त होता है। जीवन में सफलता बड़ों के आर्शीवाद पर निर्भर करती है। अंतरराष्ट्रीय वृद्वजन दिवस पर नगर पंचायत लवन के सिद्वनाथ पाण्डेय, घसिया राम साहू, लवन, साधेलाल साहू अहिल्दा, गिरधर साहू अहिल्दा, थानूसिंह वर्मा कोरदा का लवन चौकी से ए.एस.आई कुर्रेशी, व कमल किशोर देवांगन ने शाल व श्रीफल भेंटकर वृद्वजनों का सम्मानित किया गया।