बलौदा बाजार

9 जुआरी गिरफ्तार
03-Oct-2021 7:03 PM
  9 जुआरी गिरफ्तार

कसडोल, 3 अक्टूबर। बिलाईगढ़ पुलिस नें ग्राम पुरगांव में काट पत्ती तास जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, जिससे 52 पत्ती तास सहित 14640 रुपये नगद जब्त किया है। पुलिस थाना प्रभारी बिलाईगढ़ जितेंद्र कुमार कोसले से मिली जानकारी के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पुरगांव में बिजली खंभे के नीचे 52 पत्ती तास का जुआ खेला जा रहा है। जिस पर पुलिस बल नें घेरा बन्दी कर 9 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जिनके पास से 52 पत्ती तास सहित 14640 रुपये जब्त किया गया है। आरोपियों में दुलेश्वर प्रसाद सुमीत साहू फिरतराम वर्मा हरिशंकर साहू भास्कर वर्मा छोटेलाल महिलांगे गणेशराम वर्मा हितेश साहू कृष्णा पटेल के नाम शामिल हैं। आरोपियों पर जुआ एक्ट 13 की कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट