बलौदा बाजार

बलौदा बाजार, 3 अक्टूबर। भाजपा शहर मंडल ऩे गांधी चौक में 2 अक्टूबर क़ो गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा क़ा पूजन व पुष्पांजलि दी गई। इस अवसर पर उपस्तिथ भाजपा नेतागण व कार्यकर्ताओं ने स्वचछता बनाए रखने व प्लास्टिक के कम सें कम उपयोग करने की शपथ ली। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष डॉ़ सनम जांगड़े, चितावर जयसवाल नगर अध्यक्ष,नंदकुमार साहू पूर्व नगर व जनपद अध्यक्ष,अशोक जैन पूर्व नगर अध्यक्ष,मंडल अध्यक्ष संकेत शुक्ला,मणिकांत मिश्रा,सविता प्रदीप साहू पार्षद, रीटा केशरवानी पार्षद,रोहित साहू पार्षद,विजय केशरवानी,दिनेश बाजपेई,रितेश श्रीवास्तव,नरेश केशरवानी,हेमंत टिक्रियाह,रोमी साहू,पुरुषोत्म सोनी, आलोक अग्रवाल,कुणाल सोनी, अमन सोनी,अजय गर्ग,आदित्य बाजपेयी, संजय श्रीवास, जिलानी खान, राकेश ध्रुव व बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ताओं ऩे पूज्य बापू क़ो श्रधांजलि अर्पित की।