बलौदा बाजार

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 2 अक्टूबर। कसडोल विकासखंड अंतर्गत वनांचल क्षेत्र में स्थित भिंभोरी के आश्रित गांव बफरा शासकीय प्राथमिक शाला भवन जर्जर है। सरपंच पुष्पा ठाकुर द्वारा उक्त शाला भवन की स्थिति से अवगत कराते हुए बीआरसीसी कसडोल को न सिर्फ मौखिक बल्कि कई बार लिखित आवेदन किया गया है, किन्तु अभी तक निराशा ही हाथ लगी है। उच्चाधिकारी इस ओर बिल्कुल ही ध्यान नहीं दे रहे हैं, जबकि आए दिन बच्चों पर खतरा मंडरा रहा है।
सरपंच पुष्पा ठाकुर ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि ग्राम बफरा के प्राथमिक शाला में कुल 39 विद्यार्थी एवं एक शिक्षक है, जो जर्जर भवन के कारण हमेशा आशंकित रहते हैं। सरपंच द्वारा शासन-प्रशासन से बच्चों के हित में शीघ्र इस ओर ध्यान देते हुए जीर्णोद्धार करने या नया भवन निर्माण कराने की मांग की गई है। बीआरसीसी कसडोल श्रीराम नवरंगे का कहना है कि मेरे द्वारा व्यक्तिगत रुचि लेते हुए सिफऱ् न केवल बफरा बल्कि पूरे कसडोल विकासखंड के सभी जर्जर भवनों को चिन्हांकित कर मांग पत्र उच्चाधिकारियों के पास भेज चुका हूँ। राशि की स्वीकृति नहीं मिलने से नहीं बन पा रहे हैं। अभी पुन: मांग पत्र तैयार कर मेरे द्वारा भेजा जा रहा है। राशि स्वीकृत होने पर विलंब नहीं किया जाएगा।