बलौदा बाजार

फसलों की सुरक्षा के लिए छोड़ा गया गंगरेल से पानी
02-Oct-2021 4:54 PM
फसलों की सुरक्षा के लिए छोड़ा गया गंगरेल से पानी

जिपं अध्यक्ष ने की थी मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 अक्टूबर।
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा अंतर्गत इस वर्ष वर्षा की कमी होने के कारण जिला बलौदाबाजार के किसानों की मांग को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने पत्र  द्वारा फसलों की सुरक्षा हेतु गंगरेल से पानी दिये जाने हेतु मांग की गई थी। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं रविन्द्र चौबे मंत्री जल संसाधन विभाग द्वारा तत्काल जिला बलौदाबाजार के कृषकों के फसलों की सुरक्षा हेतु गंगरेल से पानी दिये जाने का निर्देश दिया गया।

जिला बलौदाबाजार के नहरों में पानी की उपलब्धता होने पर क्षेत्र के किसानों में अत्यंत हर्ष व्याप्त है। 
उक्त संबंध में राकेश वर्मा ने कहा कि छ.ग. कांग्रेस सरकार निश्चित रूप से किसानों के हित में लगातार कार्य कर रहीं है। जिससे छग के किसानों की समस्याओं में कमी आई है। कृषकों के मांग को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र गंगरेल से पानी प्रदान किये जाने पर श्री वर्मा द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं रविन्द्र चौबे मंत्री जल संसाधन विभाग के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। 
 


अन्य पोस्ट