बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 2 अक्टूबर। युग निर्माण योजना शांतिकुंज हरिद्वार से पहुंचे प्रतिनिधि सुखदेव निर्मलकर एवं रामनाथ नाग 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। उनके सानिध्य में बलौदाबाजार जिला के अंतर्गत 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को भटगांव, पौनी, राजादेवरी, कटगी एवं कसडोल गायत्री शक्तिपीठ में गोष्ठी सम्पन्न हुई।
2 अक्टूबर को 10 से 1 बजे तक गायत्री शक्तिपीठ में तथा 2 से 5 बजे शाम तक सुहेला शक्तिपीठ में कार्यकर्ता गोष्ठी आयोजित हुई। इसी तरह 3 अक्टूबर को बलौदाबाजार जिला शक्तिपीठ मंदिर में 10 से 1 बजे तक कार्यकर्ता गोष्ठी पश्चात भाटापारा शक्तिपीठ में 2 बजे से शाम तक गोष्ठी होगी तथा 4 अक्टूबर को सुबह रायपुर के लिए रवाना होंगे।
रामनाथ नाग ने कसडोल कार्यकर्ता गोष्ठी में उपस्थित परिजनों से कहा कि शांतिकुंज हरिद्वार के आह्वान पर पूरे देश में 24 लाख घरों में गंगाजल प्रतिष्ठापन करने के संकल्प को पूरा किया है। कोरोनाकाल में पूरे देश में घर-घर तथा सामूहिक दीप यज्ञ, गायत्री यज्ञ विश्वकल्याण की कामना के लिए परिजनों ने की। उन्होंने कहा कि हमारा कार्यकर्ता गोष्ठी का प्रमुख उद्देश्य शक्तिपीठों एवं प्रज्ञा मंडलों में संचालित कार्यक्रमों की जानकारी संकलित कर शांति कुंज पहुंचाना है।
बलौदाबाजार जिला के अब तक हुए कार्यकर्ता गोष्ठी पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए परिजनों महिला मंडलों युवा कार्यकर्ताओं को गांव-गांव तथा घर-घर पहुंचकर लोगों को जोडऩे का प्रयास होना चाहिए, ताकि पूरे भारत वर्ष को धर्ममय बनाया जा सके, यही हमारा उद्देश्य और संकल्प होना चाहिए।
तभी हम परमपूज्य गुरुदेव एवम बन्दनीया माता गायत्री के सपनों को साकार कर पाएंगे ।
गायत्री शक्ति पीठ कसडोल कार्यक्रम में अध्यक्ष पंडित गोरेलाल तिवारी सहित ट्रस्टी समन्वयक जीआर साहू, आर एस साहू, आर,के,देवांगन, कमला साहू सहित सभी ट्रस्टी सहित हेमलाल साहू गुहराम घृतलहरे हरिशंकर जायसवाल जितेंद्र पटेल पुनीराम जायसवाल जवाहर कैवर्त प्यारेलाल नरेंद्र कश्यप दिलेराम यादव श्रीमती धनमत देवी कमलेश्वरी लक्ष्मींन साहू आदि महिला समूह प्रज्ञामण्डल से सम्बद्ध असनीद सेल खर्री बिलारी कटगी मलदा साबर आदि ग्रामों के परिजन काफी संख्या में उपस्थित थे।