बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 अक्टूबर। जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर आर.के.ध्रुव एवं सिमगा एसडीएम डी.आर.रात्रे को यहां संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में भावभीनी बिदाई दी गई।
डिप्टी कलेक्टर श्री धु्रव अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए वहीं एसडीएम श्री रात्रे का तबादला संयुक्त कलेक्टर के पद पर जिला रायगढ़ हुआ है। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने दोनों अधिकारियों को जिला प्रशासन की ओर से शाल ,श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया और उनके स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर श्री धु्रव एवं स्थानांतरित एसडीएम श्री रात्रे ने भी अपनी सेवाकाल के कुछ यादगार संस्मरण सुनाए। इस अवसर पर जिला पंचायत की सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्धिकी, अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, एसडीएम प्रतिष्ठा ममगाई सहित जिले के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।