बलौदा बाजार

सडक़ पर मवेशियों का जमावड़ा, हो रहे हादसे, मवेशी भी हो रहे घायल
02-Oct-2021 7:54 AM
 सडक़ पर मवेशियों का जमावड़ा, हो रहे हादसे, मवेशी भी हो रहे घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 1 अक्टूबर। शासन प्रशासन द्वारा जोर-शोर से नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है इसके बावजूद शासकीय गौठानों व लापरवाह मवेशी मालिकों द्वारा वृद्ध जानवरों को सडक़ों पर छोड़ दिये जाने के चलते जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग के अलावा अन्य सभी मार्गो पर मवेशियों का झुंड सडक़ के बीचो - बच बैठा रहता है लेकिन इसके चलते दुर्घटनाएं तो घटित हो ही रही है, वबीं इन घटनाओं में रोज बेसहारा पशु धन अकाल मौत मर रहे हैं।

इन दिनों खेतों में धान की फसल में बालियां निकल रही है जिसके चलते ग्रामीण पशुओं को ग्रामीण क्षेत्रों से सडक़ों की ओर खदेड़ रहे हैं। इस वजह से बेसहारा पशु धन सभी प्रमुख मार्गों पर सडक़ों के बीच यंत्र संयंत्र भटकने मजबूर हैं जिसके और प्रशासन का भी ध्यान नहीं है। बलोदा बाजार जिला मुख्यालय में ही सडक़ों पर रात्रि होते ही पशुओं का जमावड़ा लग जाता है इसके अलावा कुर्सी नाला पुल समेत अन्य मार्गों पर मवेशी सडक़ के बीचो बीच बैठे रहते हैं जिसके आवागमन अवरुद्ध होता है बलौदा बाजार भाटापारा मार्ग पर यह पशु बे बस बैठे देखे जा सकते हैं। इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन होता है अत: प्रत्येक एक-दो दिन के अंतराल में इस मार्ग पर चोटिल पशु मवेशी सडक़ के किनारे अथवा बीच में पड़े हुए देखे जा सकते हैं।

घायल मवेशियों के सडक़ से उठाकर  कराया इलाज

इस संबंध में पखवाड़े भर पूर्व घटना ग्रस्त मवेशियों के संबंध में विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक मिकी तिवारी व उनके साथियों को सूचित किए जाने के पश्चात उनके द्वारा मवेशियों को सडक़ से उठाकर उनके इलाज पश्चात गौशाला में छोड़ा गया।


अन्य पोस्ट