बलौदा बाजार

कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 1 अक्टूबर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा बया के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र बार के अधीन आने वाले जन प्रतिनिधियों ने शासन द्वारा वितरित किए गए पट्टा के आधार पर धान खरीदी हेतु रकबा बढ़ाने एवं काटे गए रकबा को जोडऩे की मांग को लेकर बलौदाबाजार कलेक्टर के नाम तहसीलदार कसडोल को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने किसानों के हित में ज्ञापन सौंपे।
किसानों का रकबा अधिक कटने से किसानों की होने वाली समस्या की निदान हेतु अंचल के जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि धान खरीदी केंद्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के कई किसानों को धान बेचने से वंचित होना पड़ गया था। ग्रामों के कुल रकबा कम दर्शाए जाने से इस वर्षशासन के द्वारा वितरण की गई पट्टे के अनुसार कुल रकबा दर्ज किया जाय ताकि रकबा कमी के नाम से किसानों को धान बेचने से वंचित होना न पड़े।
ज्ञापन सौंपने वाले जनप्रतिनिधियों में अनिरुद्ध कुमार दीवान सरपंच ग्राम पंचायत आमगांव, भीखम ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत बडगांव, संपत ठाकुर सरपंच प्रतिनिधि बार, भूपेंद्र बारीक सरपंच प्रतिनिधि चरौदा, एवन टंडन सरपंच प्रतिनिधि पाड़ादाह, राजकुमार दीवान सरपंच रवान, पुरुषोत्तम प्रधान युवा कांग्रेस कार्यकर्ता गबोद, अमर्ध्वज यादव सरपंच ढेबी आदि उपस्थित रहे।