बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 30 सितंबर। पौन तीन क्विंटल गांजा का परिवहन ओडिशा नंबर की गाड़ी में करते दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर एक सफेद रंग की महिंद्रा पिकअप जिसका नंबर ओडी-31 -5668 है, जिसमें ओडिशा के ऐडलापाली गांव से 9 बोरी गांजा को पिकप में लोड करके छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिला में खपाने के लिए निकला था, जिसमें प्रत्येक बोरी में 30- 30 पैकेट गांजा भरा हुआ था और एक चिल्लर बोरी में 15 पैकेट कुल मिलाकर 2 क्विंटल 85 किलो गांजा ओडिशा के दो युवक दयानिधि राणा 24 वर्ष व संगम मेहला (19) अपनी सफेद रंग की महिंद्रा पिकअप जिसका नंबर ओडी- 31- एफ - 5668 है, जिसमें भारी मात्रा में गांजा भर कर जांजगीर-चांपा की तरफ खपाने ले जा रहे थे जिसे मुखबिर की सूचना पर सरसीवां-हसौद मार्ग पे सडक़ के ऊपर उडक़ाकन ग्राम पंचायत के पास सरसीवां पुलिस द्वारा सडक़ पर नाकाबंदी कर वाहन को रोककर वाहन के ऊपर ढके हुए ताल पत्री को खुलवा कर देखा गया, तो उक्त वाहन में भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ पाया गया।
सरसीवा पुलिस द्वारा वाहन व वाहन चालक के साथ बैठे युवक को तत्काल गिरफ्तार कर वाहन को थाने में लाया। आरोपी दयानिधि राणा व संगम महेला के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट 20(ख) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।