बलौदा बाजार

वाहन चालकों पर जुर्माना
26-Sep-2021 5:51 PM
वाहन चालकों पर जुर्माना

बलौदा बाजार, 26 जुलाई।  बंघित इस समय के दौरान नगर के भीतर प्रवेश करने पर 22 चक्का वाली चार पहिया वाहन के खिलाफ यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रमोद सिंह द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रत्येक वाहन से 2500 सो रुपए समन शुल्क वसूल किया गया। 
भारी वाहनों के नगर प्रवेश करने पर सुबह 7 से 10 बजे तक रोक लगाते हुए समीक्षा अधिकारी द्वारा नो एंट्री लगाई गई है। लेकिन बुधवार को शाम करीब 6.30 बजे भाटापारा की ओर से बलोदा बाजार की ओर आ रही एक ही ट्रांसपोर्ट कंपनी चार पांच वाहन को ट्रैफिक सिपाही द्वारा व्यवहार न्यायालय के समक्ष रोकने का प्रयास करने के बावजूद वाहन चालक बिना रुके गार्डन चौक तक पहुंच गए इस बारे में सूचित किए जाने पर गार्डन चौक में तैनात सिपाही द्वारा नो एंट्री नियम का उल्लंघन करने वाले चारों हाईवा को यातायात शाखा थाना ले जया गया।
तथा निरीक्षक द्वारा वाहन चालकों को समझाइश देने के साथ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चलानी कार्यवाही कर समन शुल्क वसूल किया गया।
 


अन्य पोस्ट