बलौदा बाजार

कुकदा में 2 बाइक की टक्कर, 2 घायल
26-Sep-2021 5:50 PM
कुकदा में 2 बाइक की टक्कर, 2 घायल

कसडोल, 26 सितंबर। विकासखण्ड पलारी विधानसभा कसडोल के ग्राम कुकदा में 2 बाइक सवार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई । जिसमें 2 लोग घायल हो गया ।बताया जाता है कि जिला पंचायत सदस्य भारती मोनू साहू अपनी चार पहिया वाहन से कहीं जानें को निकली थी । जिसनें घायलों को देख अपनी वाहन से शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी पहुंचाया। जहां दोनों का उपचार चल रहा है।

 


अन्य पोस्ट