बलौदा बाजार

शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप, बंदी
23-Sep-2021 6:28 PM
शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 23 सितंबर।
कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत नगर टूण्डरा की नाबालिग को शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 
पुलिस के अनुसार प्रार्थी  ने  थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिग भांजी 7 सितंबर को बिना बताई कही चली गई है।  किसी आज्ञत व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर कर भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

संदेही आरोपी के मोबाईल नंबर का सायबर सेल बलौदाबाजार से प्राप्त सीडीआर का अवलोकन कर तत्कालीन थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत व थाना प्रभारी अरुण साहू द्वारा पीडि़ता एवं अज्ञात आरोपी रायपुर में होने की सूचना पर तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर रायपुर सिलतरा पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी वाशु सिन्हा (19)सुभाष नगर महासमुंद  के कब्जे से 20 सितंबर को पीडि़त नाबालिक लडक़ी को बरामद कर परिजनों को सुपुर्दनामें में दिया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 363, 366,376 भादवि 3,6 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड पर भेज गया है।
 


अन्य पोस्ट