बलौदा बाजार

मरदा सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त
16-Sep-2021 5:50 PM
मरदा सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 16 सितंबर।
विधानसभा क्षेत्र कसडोल, विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत मरदा की अनुसूचित जाति महिला सरपंच कारी बाई जोशी के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया है, जिससे पंचों में उदासी छाई रही, वहीं ग्रामीणों में खुशी हुई है। गांव की बुजुर्ग महिलाओं ने सरपंच को गुलाल का टीका लगाकर मुंह मीठा कराया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मरदा के पंचों ने 31 अगस्त को अनुविभागीय अधिकारी बलौदाबाजार के पास सरपंच कारी बाई जोशी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। जिस पर 15 सितंबर बुधवार तिथि मुकर्रर की गई थी, जिसमें एसडीएम बलौदाबाजार द्वारा तहसीलदार तम्बोली को पीठासीन बनाया था।

पंचों ने सरपंच पर गौठान, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास निर्माण में भ्रष्टाचार करने, धान खरीदी केंद्र में ठीक से किसानों की व्यवस्था नहीं करने आदि बन्दुओ पर आरोप लगाया था। किंतु अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त होगया। मतदान पश्चात पीठासीन अधिकारी ने मतगणना पश्चात सरपंच को यथावत पद पर बने रहने की घोषणा की। 

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सरपंच कारी बाई जोशी सीधी सादी मिलनसार नम्र स्वभाव की महिला है, जिसके कारण लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई थी, जो अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त होने से खुशी में तब्दील हो गई।   सरपंच ने बाहर निकल कर पंचों का भी अभिवादन ग्रामीणों के साथ किया और सबको साथ मिलकर गांव के विकास में काम करने का अनुरोध किया।

 


अन्य पोस्ट