बलौदा बाजार

घर में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, परिवार सुरक्षित
15-Sep-2021 7:41 PM
 घर में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, परिवार सुरक्षित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल, 15 सितंबर। नगर कसडोल से सटे ग्राम दर्रा में मुख्य सडक़ स्थित मकान में तेज रफ्तार ट्रक जा घुसी। जिससे परिवार के लोगों की जान बच गई किन्तु मकान को क्षति हुई है।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार 14 सितम्बर की बीती रात खाद भरी ट्रक बलौदाबाजार से गिधौरी की ओर जा रही थी कि चालक तेज रफ्तार पर अपना नियंत्रण खो बैठा। जिससे सडक़ किनारे बसे एक मकान कौशल प्रसाद केंवट के मकान में जा घुसा। चूंकि बारिश का वक्त होने से परिवार भीतर कमरे में सो रहे थे ,जिसके कारण सभी सुरक्षित हैं। किंतु मकान को क्षति पहुंची है। चालक का कहना है कि सडक़ के बीच मवेशी रात को बैठे हुए थे। जिसको बचाने संतुलन बिगड़ा और घर में जा घुसा।


अन्य पोस्ट