बलौदा बाजार

4 दिनों की बारिश से जोंक नदी उफान पर
15-Sep-2021 6:17 PM
4 दिनों की बारिश से जोंक नदी उफान पर

जनजीवन अस्त-व्यस्त, आवागमन ठप 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 15 सितंबर।
एक सप्ताह और 4 दिनों की लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र के कई इलाकों का आवागमन ठप हो गया है। जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। बारिश बदली के साथ अभी भी रुक रुक कर जारी है।

कसडोल विकास खण्ड क्षेत्र में जोंक नदी पूरी तरह उफान पर है। जिससे राजादेवरी तथा आसपास के ग्रामों का सबसे बुरा हाल हाल है। राजादेवरी नगेड़ी के बीच जोंक नदी पर बनी नीचे स्तर की पुलिया के ऊपर ढाई से 3 फीट पानी बह रहा है। जिससे नगेड़ी-नगेड़ा बनिखर छाता बिलारी कुरमाझर आदि 10 गांव का राजादेवरी से। सम्पर्क टूटा हुआ है। इसी तरह राजादेवरी गिरौदपुरी गिधौरी मार्ग भी कुम्हारी कोर्राडीह तथा अर्जुनी के आगे महराजी बेरियर के पहले मुख्य सडक़ पर बना सीसी रोड 2 किलोमीटर पानी में डूबा काप जमने से भारी वाहनों चार पहिया वाहनों का  चलना बंद हो गया है। बाइक और पैदल नहर नाली से लोग आ जा रहे हैं। इधर अर्जुनी के आगे जोंक नदी से सटे पुलिया के ऊपर पानी बहनें के कारण सलिहा बिलाईगढ़ मार्ग भी बाधित हो गया है।

राजादेवरी पिथौरा मार्ग में पडऩे वाली अंधियारी पुलिया रंगोरा तथा खरखरी नाला बया आवागमन बाधित हो गया था, जो मंगलवार से खुल जानें की खबर है। आवागमन में बाधित हालात की जानकारी लेने पर थाना प्रभारी राजादेवरी सन्तोष साहू नें बताया है कि सभी पुल पुलिया रपटा से बाधित जगहों पर पुलिस ड्यूटी निरीक्षण पर लगी हुई है। जिससे लोगों को जान जोखिम, नुकसान से बचाया जा सके ।खबरों के अनुसार बया से बार चरौदा वन मार्ग भी बाधित हो गया था जो अब खुल गया है। वहीं बार से बलदाकछार वन मार्ग अभी भी कच्ची सडक़ और कई जगह रपटों के ऊपर पानी बहनें से कष्टदाई बना हुआ है। वहीं रिकोकला बसना मार्ग में पडऩे वाली कन तरा नाला आवागमन बाधित किया हुआ है। महानदी भी उफान पर है। यदि बारिश होती रही तो इससे भी कई गांव बाधित हो सकते हैं।
 


अन्य पोस्ट