बलौदा बाजार

मकान में तोडफ़ोड़, ग्रामीणों के खिलाफ एसपी को शिकायत
12-Sep-2021 6:20 PM
 मकान में तोडफ़ोड़, ग्रामीणों के खिलाफ  एसपी को शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल, 12 सितंबर। पुलिस थाना राजादेवरी के ठेलकाडबरी में एक किसान के घर ग्रामीणों द्वारा तोडफ़ोड़ का मामला तूल पकडऩे लगा है। पीडि़त ने पुलिस पर असहयोग का आरोप लगाकर पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार से शिकायत की  है। वहीं राजादेवरी पुलिस द्वारा रिपोर्ट पर कार्रवाई करने की पुष्टि की है। मामला ठेलकाडबरी में प्रार्थी अमरसिंह एवं ग्रामीणों के बीच उपजा विवाद श्मशान भूमि पर बेजाकब्जा का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने राजस्व विभाग को गत वर्ष 2020/21 में शिकायत किया था। जिस पर राजस्व विभाग की टीम पहुंचीं थी तथा बर्षात का सीजन होने तथा फसल को बोया जा चुका था सीमांकन असम्भव होनें पर अगले साल से बेजा कब्जा छोड़ देने का दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया था। ग्रामीणों अर्खित गोंड़ लखेश्वर धरमसिंह आदि ग्रामीणों का आरोप है कि इस साल भी अमरसिंह द्वारा मना करने के बावजूद श्मशान भूमि पर अमरसिंह द्वारा जुताई कर फसल बो दिया गया। जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने उसके घर जाकर गाली-गलौज तोडफ़ोड़़ किया।

श्मशान भूमि की सुबह जुताई तथा शाम तोडफ़ोड़ का मामला 8 जुलाई की बताई गई है । जिसके सन्दर्भ में थाना प्रभारी सन्तोष साहू नें ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि दोनों पक्ष की रिपोर्ट पर शांति व्यवस्था कायम करने ग्रामीण पक्ष से 8 तथा अमरसिंह पक्ष से 3 लोगों के विरुद्ध 107 /16 का मामला एसडीएम के कोर्ट में पेश किया गया है।

थाना प्रभारी सन्तोष साहू ने बताया कि मकान में तोडफ़ोड़ के मामले में प्रार्थी अमरसिंह की रिपोर्ट पर अलग से अपराध क्रमांक 47/2021 धारा 294,506,427 का मामला 9 लोगों पर लगाया गया है। चूंकि प्रार्थी घटना के बाद से ग्राम अमरूवा में परिवार सहित चला गया था। जिसके कारण जांच करनें पुलिस 15 जुलाई को ग्राम ठेलकाडबरी पहुंची। जहां प्रार्थी द्वारा मोटर पम्प चोरी होने की शिकायत पर उसी दिन 15 जुलाई को अपराध क्रमांक 39/,2021 धारा 379 कायम कर आरोपी की तलाश की जा रही है। प्रार्थी की हर रिपोर्ट पर अपराध कायम किया गया है। जिससे पुलिस का असहयोग बेबुनिया और निरर्थक है। प्रार्थी पुलिस संरक्षण की मांग करता है जिसे करना नामुमकिन है। गांव के साथ विवाद बना हुआ है और अभी भी प्रार्थी अपनें गांव अमरूवा में अपने रिश्तेदार के घर सपरिवार रह रहा है।


अन्य पोस्ट