बलौदा बाजार

कहीं मूषक तो कहीं डमरू पर बैठे गणपति
11-Sep-2021 5:52 PM
कहीं मूषक तो कहीं डमरू पर बैठे गणपति

इस बार 30 जगहों पर बने हैं पंडाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 सितंबर।
घर में पधारो गजानंद, गणपति बप्पा मोरया के जय घोष के साथ शुक्रवार को शहर के बस स्टैंड, सदर बाजार, मावली चौक, ठाकुर देव चौक, गौरव पथ रोड, गोवर्धन चौक स्थित पंडालों व घरों में विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की गई। कहीं मूषक में विराजमान गणपति तो किसी ने डमरू पर बैठे, कमल पर विराजित गणेशजी की मूर्ति रखी है। पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते शहर में लगभग 10 स्थानों पर पंडाल बनाए गए थे मगर इस बार 30 स्थानों पर पंडाल बनाए गए हैं, जिसमें छोटी-छोटी प्रतिमाएं विराजित की गई है।

गणेश चतुर्थी पर सुबह से ही श्रद्धालु गणपति की आराधना में डूबे रहे। स्नान ध्यान के बाद घर-घर लोगों ने पूरे विधि-विधान के साथ विघ्नहर्ता की मूर्ति स्थापित कर उनकी पूजा-अर्चना की। शुक्रवार को गणेश महोत्सव के पहले दिन घरों के साथ ही पूजा पंडालों में गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापना की गई। भव्य श्रृंगार के बाद सामूहिक रूप से उनका पूजन किया गया। प्रतिमाओं का शुभ मुहूर्त में स्थापना की गई। गणोशोत्सव के लिए ग्रामीण अंचल के लोग शहर के बाजारों के सभी प्रमुख जगहों में सजे बाजार में प्रतिमा के साथ ही सजावट की सामग्री देर रात तक खरीदते रहे। इससे बाजार की रौनक देखते ही बन रही थी। अमृत व शुभ संयोग में प्रतिमा स्थापना के साथ ही उत्सव की शुरुआत हुई।
 


अन्य पोस्ट