बलौदा बाजार

शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाया, दो गिरफ्तार
10-Sep-2021 8:05 PM
शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाया, दो गिरफ्तार

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल, 10 सितंबर। गिधपुरी थाना अंतर्गत एक नाबालिग को भगाने की रिपोर्ट हुई थी। जिस पर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका था। इस अपहरण के मामले में पीडि़ता के बयान पर सहयोगी 2 आरोपियों की तलाश थी जिसे 8 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
                       
पुलिस के अनुसार अपहृता के रायपुर में होने की सूचना मिलने पर बंजारी नगर रावांभाठा रायपुर पहुंचकर आरोपी परमेश्वर साहू के कब्जे से अपहृता को छुड़ाया गया। पीडि़ता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि आरोपी द्वारा बहला-फुसला कर शादी करने का प्रलोभन देकर अपने दोस्त के माध्यम से मोटर सायकल से रायपुर ले गया और आरोपी परमेश्वर साहू ने अपने किराये के मकान में ले जाकर कमरे में बंद कर जबरदस्ती शाररीरिक संबंध बनाया। आरोपी परमेश्वर साहू को 3 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
 
पीडि़ता ने बताया कि 31 अगस्त को आरोपी किशोर कोसले, साकिन लटेरा के द्वारा मोटर साइकिल में बैठाकर रायपुर ले जाना एवं निर्माणाधीन बिल्डिंग में रखकर किशोर कोसले के द्वारा जबरदस्ती शारीरिक संबंध के बाद 1 सितंबर को टाटीबंध रायपुर ले जाकर आरोपी परमेशर साहू के पास छोडऩा तथा ललित चतुर्वेदी को भगाने में सहयोग किया है।  लटेरा थाना गिधपुरी को 7 सितंबर को जिला दुर्ग के ग्राम उरला में निर्माणाधीन बिल्डिंग से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है।


अन्य पोस्ट