बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 सितंबर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में जिला कांगेस कार्यलाय में प्रेसवार्ता कर केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए उनकी योजनाओं व नीतियों को जनविरोधी बताया।
प्रेसवार्ता में कृषक कल्याण परिषद छग सुरेन्द शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने विकास के नाम पर दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया जिसमें से एक का काम है देश के गरीबों और छोटे कारोबारियों को लूटना और दूसरे का काम है देश की विरासत को लूटना। केंद्र सरकार की नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन को लेकर मोदी सरकार जनता की कमाई से पिछले 60 साल में बनाए गए सार्वजनिक उपक्रमों को किराए के भाव बेचने पर आमदा है।
सबसे चैंकाने वाली और संदेह में डालने वाली बात यह है कि यह सभी कुछ गुपचुप तरीके से तय किया गया। इसके बाद इस निर्णय की घोषणा भी अचानक से की गई जिससे सरकार की नीयत पर शक गहराता है। सरकार का मुख्य मुद्दा ढांचागत आधार को बेहतर करना नहीं है, इसका मुख्य उदेश्य कुछ चुनिंदा उद्योगपति दोस्तों को उनके कारोबार और व्यापार में एकाधिकार का अवसर प्रदान करना है।
बाजार में चुनिंदा कंपनियों की मनमर्जी कायम हो जाएगी। डी. पुरेंदश्वरी के बयान पर कहा कि लगता है बीजेपी के मुंह में थूक भर गया और थूकने से कांग्रेस पार्टी बह जाएगी यह कांगे्रस पार्टी का ही अपमान नहीं पूरे छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान है। बस्तर में चिंतन शिविर लगाकर छत्तीसगढ़ बस्तरवासियों की चिंता छोड ढोल नगाड़े बजाकर थिरक रहे हैं। पे्रस कांफे्रस में पूर्व विधायक जनकराम वर्मा, जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष रूपेश ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम गिरी, प्रभाकर मिश्रा, संदीप पांडे, गंभीर सिंग ठाकुर, मनोज प्रजापति, वासु मिश्रा आदि उपस्थित थे।