बलौदा बाजार

श्री सीमेंट सयंत्र के प्रबंधन समिति के साथ कलेक्टर की बैठक
10-Sep-2021 5:41 PM
  श्री सीमेंट सयंत्र के प्रबंधन समिति  के साथ कलेक्टर की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 10 सितंबर। श्री सीमेंट सयंत्र के विरूद्ध 2 अगस्त को 11 सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल किया गया था। उक्त मांगों के निराकरण के संबंध में 6 सितंबर को कलेक्ट्रेड ऑफिस सभा कक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा व कलेक्टर जिला बलौदाबाजार की उपस्थिति में श्री सीमेंट सयंत्र प्रबंधन समिति एवं मजदूर के बीच बैठक हुई। जिसमें उक्त सभी मांगों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।

जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा द्वारा कुल कार्यरत नियमित श्रमिकों के संख्या की जांचकारी श्री सीमेंट संयंत्र प्रबंधन समिति से मांगी गई। जिससे स्थानीय श्रमिकों को शासन के नियमानुसार शेष नियमित पदों पर पदस्थ किया जा सकेगा। साथ ही उक्त बैठक में यह कहा गया कि बलौदाबाजार जिले के सभी सीमेंट सयंत्र से बैठक कर सयंत्र अंतर्गत श्रमिकों की दुर्घटना से मृत्यु होने पर मुआवजा राशि निर्धारित किया जाए।

बैठक में कलेक्टर सुनिल कुमार जैन द्वारा सीमेंट सयंत्र में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा में हो रहे चूक को दूर करने हेतु उपयोग में लाये जाने वाले सुरक्षा उपकरणों की गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिए।

श्री सीमेंट सयंत्र प्रबंधन द्वारा फर्जी यूनियन प्रतिनिधि बनाया गया है। जिसमें लोकल ठेकेदारों, सरपंचों और आम जन प्रतिनिधियों को इनके अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, एवं सचिव बनाये गये है जिसमें किसी भी मजदूरों प्रतिनिधि के रूप में शामिल नहीं किया गया है। जिसकी मदद से मजदूरों को जानकारी दिए बगैर किसी भी प्रकार के समझौते में हस्ताक्षर ले लिए जाते है। दिनांक 17.12.2019 को हुए समझौते में 03 वर्षो के लिए मजदूरों की रोजगार दर में वृद्धि का अनुमोदन भी फर्जी यूनियन प्रतिनिधियों के द्वारा किया गया है। जिससे सीधे तौर पर मजदूरों के मांग और हक की बातों को प्रबंधन समिति द्वरा दबा दी जाती है। इस प्रकार से कम्पनी प्रबंधन द्वारा मजदूरों का लगातार शोषण किया जा रहा है। उक्त आधार पर अध्यक्ष श्री राकेश वर्मा द्वारा इसकी कड़ी निंदा की गई। इस फर्जी यूनियन को तत्काल भंग कर नये यूनियन प्रतिनिधियों की नियुक्ति सभी मजदूरों के सहमति के साथ बनाये जाने की मांग की गई। बैठक के अंत मे उक्त सभी जानकारियों सहित पुन: दिनांक 21.09.2021 को बैठक आयोजन हेतु जिला उद्योग अधिकारी को निर्देेशित किया गया। बैठक में श्रम विभाग के अधिकारी, श्री आशुतोष पाण्डे, श्री सीमेंट सयंत्र से श्री रवि तिवारी, श्री अनिल पाठक, बलौदाबाजार सरपंच संघ अध्यक्ष श्री आनंद बंदे, भाटापारा सरपंच संघ अध्यक्ष श्री भोला वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री शेलेन्द्र बंजारे, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सोनू वर्मा व श्री सीमेंट श्रमिक दिलीप कुमार वर्मा, डेकराम यादव, उत्तम निर्मलकर, नोकेश कुमार वर्मा, हेमलाल वर्मा आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट