बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 10 सितंबर। नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत वार्डों में पेयजल की व्यवस्था के लिए शासन ने नगर के रिसदा रोड व भाटागांव में वृहद पानी टंकी की स्थापना कर नगर में पेयजल उपलब्ध कराने पाइप लाइन का विस्तार किया। किन्तु ऐयरवाल नहीं लगाने के कारण पाइप लाइन जगह-जगह से टूट-फूट हो रही है। साथ ही पाइप लाइन का कार्य गुणवत्ताहीन है। नगर पालिका में पर्याप्त मानव बल नहीं होने के बाद भी अधिकारियों द्वारा पेयजल व्यवस्था को हैंडओवर लेने दबावपूर्ण पत्र व्यवहार किया जाता है, जो उचित नहीं है। नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल ने इस संबंध में मुख्यमंत्री, विधायक, अधिकारियों व कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्य की गुणवत्ता के परीक्षण की बात कही है।
अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल ने कहा कि दो विभागों के आपसी तालमेल से कार्य का निष्पादन होता है किन्तु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा भाटागांव व नगर के रिसदा रोड में लाखों लीटर का ओवर हैंड टैंक निर्माण किया गया है, जिसमें रिसदा रोड के ओवर हेड टैंकर से भारी मात्रा में पानी का बहना व डीपीआर अनुसार अनकों कार्य अपूर्ण है। साथ ही रिसदा रोड स्थित बाउंड्रीवाल का कार्य शेष है व ओवरफ्लो पानी का बहाव मुख्य मार्ग रिसदा रोड में आने से नगर पालिका की बीटी रोड पूरी तरह से खराब हो गई है। ओवरफ्लों पानी का सही ढंग से निकासी नहीं होने से फाउंडेशन भी खराब होने से अप्रिय घटना घट सकती है। जल आवर्धन योजना का निर्माण करना व नगर पालिका को हैंडओवर कर अपने कार्यों को पूर्ण समझना लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की भूल है। आज कार्य को आनन-फानन में देने से पूर्व किए गए कार्य का गुणवत्ता परीक्षण आवश्यक है, वहीं निकाय में मानव बल की कमी होने के कारण संचालन नहीं हो सकता इसके लिए शासन को पांच तकनीकी व 15 अन्य श्रमिकों की आवश्यकता भी होगी तब ही पेयजल व्यवस्था का संचालन सही ढंग से किया जा सकता है।