बलौदा बाजार

पौनी में सहकारी बैंक खोलने चन्द्रदेव से मांग
10-Sep-2021 5:32 PM
पौनी में सहकारी बैंक खोलने चन्द्रदेव से मांग

कसडोल, 10 सितंबर। बिलाईगढ़ क्षेत्रीय विधायक एवम संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय से ग्राम पौनी के जन प्रतिनिधि मंडल नें भेंट कर जिला सहकारी बैंक एवम सिंचाई सुविधा प्रदान कराने की मांग किया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पौनी के नन्दू साहू लोकनाथ ,किसान समिति के सदस्यों ने क्षेत्रीय विधायक से सौजन्य भेंट कर गांव की समस्या से अवगत कराते हुए समाधान करनें की मांग किया है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पौनी तथा आसपास के ग्रामीणों को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा भटगांव से रकम आहरण की सुविधा है, जिसमें सप्ताह में एक दिन ही आहरण की सुविधा दी गई गई। भटगांव दूरस्थ होनें से आहरण में असुविधा होती है। अत: बड़ी आबादी का गांव तथा सेंटर होनें से उक्त बैंक के स्थापना की पात्रता रखता है। यदि शाखा बैंक की स्थापना होती है तो आसपास के लोगों को भी सुविधा उपलब्ध होगी ।

इसके अलावा ग्राम पौनी के किसानों ने सिचाई सुविधा उपलब्ध कराने अर्जुनी महराजी जोंक नदी से भन्डोरा बांध को जोडऩे की मांग किया है। किसानों का कहना है कि यदि उक्त बांध को नदी से जोड़ा जाता है, तो की गांव के किसानो को सिचाई सुविधा मिल पाएगी और सूखे से निजात मिलेगी।


अन्य पोस्ट