बलौदा बाजार

खुलेआम बिक रही प्रतिबंधित दवाइयां मेडिकल स्टोर का संचालक गिरफ्तार
10-Sep-2021 5:26 PM
  खुलेआम बिक रही प्रतिबंधित दवाइयां मेडिकल स्टोर का संचालक गिरफ्तार

बलौदाबाजार, 10 सितंबर। जिले के कोतवाली क्षेत्र में खुलेआम प्रतिबंधित दवाइयां बिना डॉक्टर पर्ची के बिक रही है. सारंगढ के ओम मेडिकल स्टोर के संचालक अनिल अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

कोतवाली निरीक्षक महेश धुव ने बताया कि दो दिवस पहले बलौदाबाजार में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित स्पास्मोप्राक्सिवान नामक टेबलेट बेचते 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. जिसे युवा नशे के रूप में इस्तेमाल करते हैं. आरोपियों से पूछताछ में सारंगढ के मेडिकल स्टोर से दवाई लेने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने ओम मेडिकल स्टोर के संचालक अनिल अग्रवाल को गिरफ्तार किया. वही दूसरे मेडिकल स्टोर का संचालक फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस ने पहली बार मेडिकल स्टोर संचालक पर कार्रवाई की है।


अन्य पोस्ट