बलौदा बाजार

करियाटार के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी
10-Sep-2021 5:23 PM
 करियाटार के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी

मृतक का पिता और भाई ही निकला हत्यारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल, 10 सितंबर। बिलाईगढ़ थाना के करियाटार में हुए हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है, जिसमें मृतक के पिता और भाई दोनों को गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया गया है। तालाब में युवक को रस्सी और तार बांधकर फेंका था।

21 जुलाई को प्रार्थी रामप्रसाद पिता स्व. गनपत राम पटेल (51) करियाटार ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि रामशंकर (22) का तालाब में डूबकर मौत हो गई है। बिलाईगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर कार्रवाई कर रही थी।

इस दौरान जब पुलिस घटना स्थल पहुंची तो मृतक का शव नारियल बुच की रस्सी, बिजली वायर से पैर कमर में पत्थर बंधा मिला था। जिस पर पुलिस हत्या की आशंका से जांच कर रही थी। पुलिस गवाहों एवं गांव वालों से कड़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म पंजीबद्ध किया था।

रामप्रसाद पटेल व लडक़ा रामभक्त पटेल ने बताया कि मृतक के कान का इलाज कराने की बात को लेकर मारपीट हुआ जिससे वह जमीन में गिरकर बेहोश हो गया। वहीं दोनों मरा समझकर डर से घर के बाड़ी तरफ से मृतक को उठाकर ले जाकर छींद तालाब में पानी अंदर डुबा दिए जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपियों के द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर 9 सितंबर को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट