बलौदा बाजार

पीईटी एवं पीपीएचटी की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न
09-Sep-2021 5:58 PM
पीईटी एवं पीपीएचटी की  परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलौदाबाजार, 9  सितंबर।
व्यापम द्वारा आयोजित पीईटी एवं पीपीएचटी की परीक्षा  यहां जिला मुख्यालय के तीन परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। दोनों परीक्षा में बैठने वाले कुल 1330 परीक्षार्थियों के विरुद्ध 1119 उम्मीदवार उपस्थित और 211 अनुपस्थित थे। सवेरे की पाली में 9 बजे से 12.15 बजे तक पीईटी की परीक्षा हुई। इसमें कुल पंजीकृत 363 परीक्षार्थियों के विरुद्ध 288 उपस्थित और 75 गैरहाजिऱ थे। प्रथम पाली में केवल डीके कॉलेज में केन्द्र बनाया गया था। दूसरी पाली में फार्मेसी प्रवेश परीक्षा के लिए 967 पंजीकृत थे। इसमें से 831 उपस्थित और 136 अनुपस्थित थे। डिप्टी कलेक्टर आशीष कर्मा और आर.के.ध्रुव ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। दूसरी पाली में डीके कॉलेज के अलावा चक्रपाणि स्कूल और लक्ष्मी प्रसाद तिवारी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
 


अन्य पोस्ट