बलौदा बाजार

सडक़ निर्माण के लिए 35.18 करोड़ स्वीकृत
09-Sep-2021 5:15 PM
सडक़ निर्माण के लिए  35.18 करोड़ स्वीकृत

ग्रामीणों ने जताया शकुंतला का आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 9 सितंबर।
संसदीय सचिव विधायक कसडोल शकुन्तला साहू ने कसडोल विधानसभा क्षेत्र में सडक़ निर्माण के लिए 35 करोड़ 18 लाख रुपये के स्वीकृति कराई हुई है जो छत्तीसगढ़ रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट काप्रोरेशन लिमिटेड की ओर से किया गया है।

जिला बलौदाबाजार के खोरसी -खपरी-खैदा मार्ग लंबाई 10 कि.मी.कार्य लागत राशि -35 करोड़ 18 लाख, रूपये की सडक़ निर्माण की स्वीकृति हुई है, जो ग्रामवासियों की बहुत पुरानी मांग थी जिसे संसदीय सचिव सुश्री साहू ने गंभीरता से लेकर विशेष पहल करके स्वीकृति दिलाई है। इन मार्गों की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त होने से सबसे ज्यादा लाभ न्योको लाफार्ज सीमेंट प्लांट को होगा साथ ही ग्राम खैदा, रसेड़ा, बेमेतरा, रसेड़ी, सेम्हाराडीह, डमरू, ताराशिव, अमलकुंडा, नयापारा, खपरी छुइहा, बोईरडीह, मेड के लोगों को लाभ मिलेगा।

इस मार्ग के स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों में रसेड़ी सरपंच चंद्रिका दिनेश साहू, रसेडा सरपंच कृपाल साहू, बेमेतरा सरपंच महेंद्र साहू, खैदा सरपंच पुष्पा ईश्वरी कमल, नवापारा सरपंच रेखा राजेन्द्र जायसवाल, डमरू सरपंच त्रिवेणी मनोज बंजारे ने विधायक के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की एवं धन्यवाद ज्ञापित किए।
 


अन्य पोस्ट