बलौदा बाजार

जिला परियोजना अधिकारी को हटाने की मांग जोर पकड़ रही
08-Sep-2021 10:51 PM
जिला परियोजना अधिकारी को  हटाने की मांग जोर पकड़ रही

  सरपंच-सचिव संघ ने खोला मोर्चा    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार/कसडोल, 8 सितंबर। जिला परियोजना अधिकारी हरिशंकर चौहान को हटाने की मांग जोर पकडऩे लगी है।  एक ओर जहां जिला परियोजना अधिकारी को हटाने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष सहित जिला पंचायत सदस्यों ने मोर्चा खोल रखा है और जिला प्रशासन एवं पंचायत मंत्री को अल्टीमेटम दे चुके हैं। वहीं दूसरी ओर उन्हें हटाने के लिए अब जिले का पंचायत सचिव  संगठन भी उनके स्थानांतरण की मांग को लेकर सामने आ चुका है।

 सचिव संघ के जिला अध्यक्ष कामता प्रसाद साहू ने सचिव छत्तीसगढ़ पंचायत विभाग को पत्र लिखकर कहा है कि अपना स्थानांतरण रुकवाने के लिए जिला परियोजना अधिकारी द्वारा सचिवों पर दबाव बनाकर अपने पक्ष में स्थानांतरण रोकने के लिए पत्र लिखवाया है।

दबाव में आकर सचिवों ने हस्ताक्षर युक्त पत्र तो लिख दिया किंतु अब उन्होंने जिला पंचायत परियोजना अधिकारी को हटाने के लिए सचिव पंचायत विभाग को पत्र लिखकर उनका स्थानांतरण करने की मांग की है।  कामता प्रसाद साहू ने कहा है कि जिला परियोजना अधिकारी स्थानांतरण रोकवाने पंचायत सचिवों की बैशाखी का सहारा लेकर स्थानांतरण रोकवाने का कुत्सित प्रयास किया है। जिला पंचायत एवं पंचायत सचिवों में दरार डालने का प्रयास किया है। जिसे किसी भी हालत में बर्दास्त नहीं किया जा सकता है। पंचायत सचिव राज्य शासन से तत्काल हटाने की मांग किया है।

सरपंच संघ अध्यक्ष बलौदाबाजार, कसडोल एवं भाटापारा के द्वारा कहा गया कि जिला पंचायत सदस्यों के द्वारा जो मांग किया जा रहा है वह सही है। जिला परियोजना अधिकारी के रहने से ग्रामीण विकास के कार्यो पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।


अन्य पोस्ट