बलौदा बाजार

सट्टा पट्टी लिखते आरोपी गिरफ्तार
08-Sep-2021 10:50 PM
सट्टा पट्टी लिखते आरोपी गिरफ्तार

कसडोल, 8 सितंबर। नगर कसडोल से सटे ग्राम दर्रा में एक व्यक्ति को सट्टा पट्टी लिखते कसडोल पुलिस नें गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी टी आई अरुण साहू से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण गस्त के दरम्यान सोमवार पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम दर्रा के जैत खाँम के पास एक आदमी सट्टा पट्टी लिख रहा है। जिस पर तत्काल पहुंचकर गिरफ्तार किया है ।जिसके पास से कोरा कागज में लिखा हुआ सट्टा पट्टी एक डॉट पेन के साथ 1230 रुपये नगद जप्त किया है ।आरोपी के ऊपर धारा 4 (क) की कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट