बलौदा बाजार

नव-प्रेरणा कोचिंग सेंटर के माध्यम से नि:शुल्क करायी जाएगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
06-Sep-2021 7:55 PM
नव-प्रेरणा कोचिंग सेंटर के माध्यम से नि:शुल्क करायी जाएगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 6 सितंबर। कलेक्टर सुनील कुमार जैन के विशेष प्रयासों से जिला प्रशासन द्वारा नव- प्रेरणा कोचिंग सेटर के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु नि:शुल्क कोचिंग सेंटर खोला जा रहा है। इस तारतम्य में कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने संबंधित अधिकारियों एवं पढ़ाने वाले शिक्षकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। संबंधित अधिकारियों ने  कलेक्टर को बताया कि इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

 शिक्षकों की भर्ती के साथ ही छात्रों ने भी प्रवेश हेतु आवेदन पूर्व में जमा कर दिए है। जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव ने बताया कि करीब 219 छात्रों ने कोचिंग में प्रवेश हेतु आवेदन फार्म जमा किए है। इसमें से सभी को फोन कर कक्षाओं के संचालन के संबंध में सूचना दे दी गयी है। बैठक में बताया गया कि अगामी 8 सितंबर को छात्रों एवं शिक्षकों के मध्य प्रारंभिक चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही 13 सितंबर से कक्षाओं के संचालन करनें की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।कोचिंग का संचालन नगर के ह्रदय स्थल में स्थित रघुनाथ प्रसाद केसरवानी बुनियादी प्राथमिक शाला में संचालित की जाएगी। इस कोचिंग सेंटर में संघ लोक सेवा,राज्य लोक सेवा एवं व्यापमं जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जाएगी।

आईएसएस प्रतिष्ठा ममगाईं के विशेष दिशा निर्देश में होगा कक्षाओं का संचालन कोचिंग की कक्षाओं के संचालन के संबंध में कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बलौदाबाजार एसडीएम आईएसएस सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं को विशेष दिशा निर्देश दिए है। प्रतिष्ठा ममगाईं ने शिक्षकों के साथ बैठक कर समयावधि,सिलेबस विभाजन एवं सप्ताहिक टेस्ट समेत अन्य महत्वपूर्ण रणनीतियों में संबंधित अधिकारियों से चर्चा किए हैं। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, सँयुक्त कलेक्टर टेकचंद अग्रवाल,जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव समेत कोचिंग के सभी शिक्षक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट