बलौदा बाजार

कसडोल, 6 सितंबर। भटगांव पुलिस ने अवैध महुआ शराब परिवहन करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिससे 30 लीटर शराब के साथ परिवहन में प्रयुक्त बाइक जब्त किया है।
थाना भटगांव पुलिस को 4 सितंबर को सूचना मिली कि गोंदली का जितेन्द्र यादव एवं सोनसाय सिदार अपने कब्जे में मोटर सायकल से महुआ शराब रखकर परिवहन करते घुटीकोना से दर्रा के रास्ते गोंदली जाने वाले है। सूचना पर नाकाबंदी करने पर एक मोटर सायकल में दो सवार व्यक्ति सोनसाय सिदार कौहा थाना सलिहा हाल साकिन गोंदली थाना बिलाईगढ़, जितेन्द्र गोंदली थाना बिलाईगढ को मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04डीडब्ल्यू4330 मे महुआ शराब रख कर परिवहन करने पर आरोपीगण जितेन्द्र (34)गोंदली थाना बिलाईगढ़ बलौदाबाजार, सोनसाय (36)कौहा थाना सलिहा हाल गोंदली थाना बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार के संयुक्त कब्जे से एक मोटर सायकल क्रमांक सीजी04डीडब्ल्यू 4330 पुरानी इस्तेमाली किमती 20 हजार रूपये, एक सफेद बोरी के अंदर मे 6 जरिकेन प्रत्येक जरिकेन में 5-5 लीटर भरी हाथ भटठी का महुआ शराब कुल 30 लीटर हाथ भटठी कच्ची महुआ शराब करीबन किमती 3000 रूपये को मुताबिक जब्ती पत्रक के जब्त किया आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है
उपरोक्त संपूर्ण कार्रवाई में प्रधान आरक्षक नरेन्द्र मनहर, आरक्षक अजय लहरे, मिथलेश राय, नंदकिशोर भारद्वाज, बोधन मन्नाडे का विशेष योगदान रहा है।