बलौदा बाजार

कन्या शाला नए भवन में लगने से मिल रही सुविधाएं
05-Sep-2021 8:23 PM
कन्या शाला नए भवन में लगने  से मिल रही सुविधाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 5 सितंबर।
कोरोना काल के लंबे समय बाद आखिरकार छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षण संस्थान को खोलने का अहम निर्णय लिया अब हाई स्कूलों को संचालन किया जा रहा है। अब हाई स्कूल के बच्चें स्कूलों में पढ़ते नजर आ रहे हैं। लंबे समय बाद स्कूलों का संचालन होना नगर भटगांव के छात्रों के लिए दोहरी खुशी कहे तो गलत नहीं होगा।

दरसल नगर पंचायत भटगांव के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला अब नए भवन में 1 सितंबर से संचालित हो रहा है। यहां कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छात्राएं पढऩे आ रही हैं। हालांकि दो पालियों में छात्राएं पढऩे आ रहे है। 9वीं और 10वीं पहली पाली में तथा 11वीं व 12वीं दूसरी पाली में आ रहीं हैं। छात्रों की संख्या की बात करें तो लगभग 784 छात्राएं पढ़ाई कर रही हैं। इन छात्राओं के लिए पुराना शासकीय कन्या भवन छोटा और असुविधा पूर्ण था। जहां सभी छात्राओं को पढ़ाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

अब नया भवन मिल जाने के बाद छात्रों को वो हर सुविधा मिलने लगी है, जो छात्रों को मिलनी चाहिए। इस नए भवन में सभी कक्षाएं पुराने भवन की अपेक्षा काफी बड़ी है। छात्रों के लिए अलग-अलग से प्रयोगशाला, लाइब्रेरी और कम्प्यूटर कक्ष बनाया गया है, जहां वे शांति से अपनी पढ़ाई पूरी कर पायेंगे।

छात्राओं ने बताया कि पुराने भवन में उन्हें पढ़ाई के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था अब यहां उन्हें पढऩे के लिए सारी सुविधा मिल रही है जिससे सभी छात्राएं खुश हैं।
सहायक प्रभारी प्रचार्य मनहरण लाल अमलीवार ने चर्चा के दौरान बताया कि वर्तमान में 5 शिक्षकों की कमी है। अगर इनकी कमी पूर्ण हो जाए तो छात्रों की पढ़ाई पहले से और बेहतर हो जाएगी।

अमलीवार ने आगे बताया कि पुराने भवन में छात्रों को काफी कुछ असुविधा थी, जिसे छात्राएं भी महसूस करती थीं और खुद भी महसूस करते थे जो अब दूर हो गई है। यहां स्वछता बनाए रखने के लिए पानी और शौचालयों की सुविधा भी छात्रों और स्टाफ के लिए अलग-अलग बनाया गया है।


अन्य पोस्ट