बलौदा बाजार

महुआ शराब परिवहन करते दो गिरफ्तार
05-Sep-2021 8:17 PM
महुआ शराब परिवहन  करते दो गिरफ्तार

कसडोल, 5 सितंबर। विकासखण्ड कसडोल के ग्राम महकम के दो आरोपियों को कच्चा महुआ शराब परिवहन करते गिरौदपुरी पुलिस चौकी नें पकड़ा है। जिससे 20 लीटर शराब के साथ परिवहन में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया है। गिरौदपुरी चौकी प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार आज 4 सितम्बर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम महकम के दो लोग बाइक में शराब लेकर जा रहे है। जिस पर तत्काल पुलिस को घेराबंदी करनें भेजा गया। जिसे गिरौदपुरी की ओर आते महराजी एनीकट के पास रोका गया। जिनसे तलाशी लेने पर प्लास्टिक के बैग में 10-10 लीटर के जरीकेन में कुल 20 लीटर शराब के साथ बाइक जब्त कर पुलिस चौकी लाया गया। जिन पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) एकी कार्रवाई की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट