बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 5 सितंबर। विधानसभा क्षेत्र कसडोल के विकास खण्ड बलौदाबाजार के ग्राम कारी में मुख्य अतिथि की आसन्दी से सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सर्वांगीण विकास के साथ-साथ किसानों की विशेष चिंता कर रही है।
बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कारी में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक शकुंतला साहू के मुख्य आतिथ्य एवं परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना कर सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया गया, तत्पश्चात सरपंच, पंच एवं ग्रामवासियों द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ, पुष्पाहार से भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी ने किसानों से जो वायदा किया था। उसे पूरा किया साथ ही मैंने भी आप ग्राम वासियों के लिए सामुदायिक भवन बनाने का जो वादा किया था उसे पूरा किया।
छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार गांव गरीब किसान के हित में लगातार कार्य कर रही है तथा नित नए जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है
इस अवसर पर शकुंतला साहू ने ग्रामवासियों को लाखों के विकास कार्यों की सौगात दी। इसके अलावा ग्रामवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग धान खरीदी केंद्र खुलवाने एवं जामडीह नाली से चिरपोटा पुल तक बड़े नहर पार में कंक्रीटीकरण कराने बजट में जुड़वाने प्रयास करने का आश्वासन दिया। ग्रामवासियों ने इसके लिए मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार एवं गुरुदयाल यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन ने भी ग्रामवासियों को संबोधित कर छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा उनका लाभ लेने प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवीलाल बारवे,प्रताप डहरिया, मृत्युंजय वर्मा, अभिषेक पांडे,कोमल वर्मा जनपद सदस्य, वीरेंद्र बहादुर कुर्रे सरपंच खैन्दा, बनवारी बारवे, मनोज पांडे,सतीश पांडे, अजय बारवे, ओम प्रकाश प्रभुवा, बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।