बलौदा बाजार

बापू के स्वदेशी आंदोलन सपनों को साकार करता कसडोल बिलाईगढ़ हथकरघा उद्योग
07-Aug-2021 6:45 PM
बापू के स्वदेशी आंदोलन सपनों को साकार करता कसडोल बिलाईगढ़ हथकरघा उद्योग

देश के कोने-कोने में हुनर की चमक बिखेरता बुना कपड़ा 

गोरेलाल तिवारी
कसडोल, 7 अगस्त (‘छत्तीसगढ़)।
प्राचीन गृह उद्द्योग की परंपरा को संजोए स्वदेशी आंदोलन की अलख जगाते स्वावलम्बी देवांगन (कोष्टा)बुनकर समाज आज भी अपनी घरेलू उद्योग को अपनाए गृहस्थ जीवन ब्यतीत कर रहे हैं ।पीढिय़ों से क्रमबद्ध चला आ रहा उद्योग का हुनर आज छ:त्तीसगढ़ ही नहीं यहां की बनी सूती कोशा धागा की साडिय़ां तथा वस्त्र पूरे देश के कोने कोने में ही नहीं फिल्मी जगत में भी अपनी सुंदरता की महक बिखेर रही है ।हस्थ कला से बनी कपड़े आज देश को स्वावलम्बी बनानें मील का पत्थर साबित हो रहा है ।

कसडोल बिलाईगढ़ में ग्राम कटगी में 90 प्रतिशत देवांगन समाज के लोग निवासरत हैं ।जिनका गृहस्थ धंधा कपड़ा बुनाई से अर्जित लाभ पर निर्भर है ।5 हजार की आबादी वाला गांव शिक्षा के मामले में भी अग्रणी है ।फिर भी ऐसे लोग अपनें परिवार को उद्योग में संलग्न रखे हुए हैं ।बुनकर परिवार का आर्थिक स्थिति को 16 महीनें की कोरोना काल नें बदहाल कर दिया है ।हथकरघा उद्योग को काफी संकटों से निपटना पड़ा है ।किंतु अब धंधा शनै: शनै: पटरी पर दौडऩा शुरू कर दिया है ।लोग अपनी काम पर लगे हुए हैं और सामान घर बैठे आसानी से बिक रहा है ।

पंजीकृत बुनकरों का भरमार
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस 7 अगस्त के अवसर पर क्षेत्र के बुनकरों की हालत का सर्वेक्षण किया गया है ।जिसमें कसडोल विकास खण्ड के ग्राम पीसीद के संचालक दिनेश देवांगन अध्यक्ष जागेश्वर देवांगन नें बताया कि यहां 40 परिवार हथकरघा उद्योग में संलग्न हैं ।यहां कोषा साड़ी सूती टेलरिग धागा की साडिय़ां बनी जाती है ।

बताया गया कि छ:त्तीसगढ़ शासन की योजना राजीव गांधी शिक्षा मिशन ड्रेस मटेरियल का विगत 2 माह से अधिकतर बुनकर काम में लगे हैं ।ग्राम कटगी स्थित सर्वाधिक बुनकर समाज श्रीराम बुनकर सहकारी समिति कटगी द्वारा संचालित है ।गांव के प्रतिष्ठित नागरिक राष्ट्रीय देवांगन कोष्टा समाज के महामंत्री एवम प्रदेश सङ्गठन सचिव योगेंद्र विमल देवांगन नें कहा है कि न सिर्फ कटगी अपितु इस क्षेत्र के सभी पंजीकृत बुनकर समिति के लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है ।जिसे राज्य सरकार और केंद्र सरकार को और भी आर्थिक सुदृढ़ करने की जरूरत है ।क्षेत्र के ग्राम रामपुर सिद्धि विनायक बुनकर सहकारी समिति ,नगर टूण्डरा में जय महामाया बुनकर सहकारी समिति एवम जय _ाकुरदेव बुनकर सहकारी समिति संचालित है ।जिसके अंदर सैंकड़ों सदस्य परिवार सहित उद्योग में लगे हुए हैं ।इसी तरह विकास खण्ड बिलाईगढ़ स्थित नवयुवक बुनकर सहकारी समिति तथा पेंड्रावन जय बजरंग बुनकर सहकारी समिति संचालित हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी पंजीकृत हैं ।नगर भटगांव में बुनकर समाज काम पर लगे हुए है जो समिति पंजीयन हेतु प्रयास रत हैं ।

पंजीकृत बुनकर समितियों को मिलरहा आर्थिक सहयोग। प्राप्त जानकारी के अनुसार छ:त्तीसगढ़ राज्य में पंजीकृत 231 बुनकर सहकारी समिति कार्यरत है ।जिन्हें राज्य सरकार द्वारा 12,52 करोड़ का आर्थिक मदद स्वीकृत है ।वर्ष 2014 में जब केंद्र में नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार आई तब बुनकरों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करनें का कार्य प्रारंभ किया गया ।जिसके लिए 7 अगस्त 2014 को बुनकर राष्ट्रीय दिवस मनाने का फैसला लिया गया। इसीलिए आज का दिन बड़े महत्व का है ।
 


अन्य पोस्ट