कोरबा, 9 अक्टूबर। लायंस क्लब आफ कोरबा द्वारा सेवा सप्ताह के तहत लायंस चौक टी.पी नगर में कैम्प लगाकर डायबिटिज व रक्तचाप का नि:शुल्क जाँच रेनुका डायग्नोसिस सेंटर के टेक्नीशियन डॉ. रोहितलाल यादव एवं डॉ. सुरेन्द्र चौहान के सहयोग से 300 व्यक्तियों और लायंस सदस्यों का नि:शुल्क चेकअप कराया गया।
अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन मीना सिंह ने किया, उन्होंने लागों को डायबिटिज के बारे में बताया व कहा कि हम सभी को 45 साल की उम्र के बाद हर साल नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराना आवश्यक है एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ, चिकित्सक से नियमित रूप से परामर्श लेना न भुले, ये एक ऐसा खतरनाक रोग है जिसमें कई तरह की समस्याओं का सामना भी होता है, इसे नजरअंदाज न करे, इससे शरीर के दूसरे अंग निष्क्रीय हो सकते है।
लेकिन इलाज समय पर किया जाय तो बचाव संभव है, जिसके लिये इस रोग का समय पर इलाज जरूरी है। डायबिटीज को गम्भीर रोग न बनाये, एहितयात बरते, स्वस्थ रहे, मस्त रहे, खुशहाल रहे। तत्पश्चात फूड फार हंगर के तहत खिचड़ी वितरण किया गया। मधुमेह और खिचड़ी कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर लायन सत्येन्द्र वासन व लायन रविशंकर सिंह रहे।
इस दौरान लायन शहनाज शेख डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन द्वारा मधुमेह की रोकथाम हेतु पाम्प्लेट का विमोचन आदरणीय जोन चेयरपर्सन लायन एस के अग्रवाल और वरिष्ठ चार्टर सदस्य लायन सत्येंद्र वासन जी के द्वारा कराया और पाम्प्लेट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल, एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), लायन आनंद प्रसाद जायसवाल, लायन नन्दकिशोर अग्रवाल, लायन पुरुषोत्तम अग्रवाल, लायन कामायनी दुबे, लायन दीपक माखीजा, लायन भगवती अग्रवाल, लायन ममता वासन, लायन दिलीप देवांगन, लायन रमेश शर्मा एवं अन्य लायन सदस्यों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की व सबकी उपस्थिति में सेवा सप्ताह कार्यक्रम का समापन किया गया। सेवा के पथ पर सदैव लायंस क्लब कोरबा नि:स्वार्थ भाव से सेवा के लिए संकल्पित रहेगा ।
मिशन हैप्पीनेस की भावना के साथ
लायन आशीष अग्रवाल
सचिव
लायंस क्लब ऑफ कोरबा