कारोबार

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हिन्दी दिवस पुरस्कार वितरण
22-Dec-2023 7:09 PM
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हिन्दी दिवस पुरस्कार वितरण

पुणे, 22 दिसंबर। बैंक ऑफ महाराष्ट्र देश के सार्वजनिक क्षेत्र का अग्रणी बैंक है। बैंक द्वारा पुणे में 7 दिसंबर को हिन्दी दिवस पुरस्कार वितरण समारोह अत्यंत उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ एएस राजीव ने की। प्रख्यात फिल्म व टीवी अभिनेत्री आर्या शर्मा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बताया कि आशीष पाण्डेय,  कार्यपालक निदेशक,  रोहित ऋषि, कार्यपालक निदेशकए अमित श्रीवास्तव, मुख्य सतर्कता अधिकारी, के राजेश कुमार, महाप्रबंधक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रधान कार्यालय के महाप्रबंधकगण,  देश भर से आए कार्यपालकए अधिकारी और कर्मचारी इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

बैंक ने बताया कि के राजेश कुमार,  महाप्रबंधक ने सभी उपस्थित व्यक्तियों का स्वागत किया। इस अवसर पर बैंक की ई.पत्रिका महाबैंक संवाद सरिताश् के वार्षिक संकलन का विमोचन मंच पर उपस्थित मान्यवरों के कर.कमलों से किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित आंतरिक राजभाषा ट्रॉफी योजना के पुरस्कार वितरित किए गए।

बैंक ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री,  वित्त मंत्री और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर से हिंदी दिवस के अवसर पर प्राप्त संदेशों को पढक़र सुनाया गया। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रबंध निदेशक एवं सीईओ एएस राजीव ने कहा कि अपनेपन के साथ उत्तम ग्राहक सेवा प्रदान करने में हिन्दी और क्षेत्रीय भाषाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और जन.जन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए तथा अपनी योजनाओं के व्यापक प्रचार.प्रसार के लिए हिन्दी श्रेष्ठ विकल्प है।

बैंक ने बताया कि सुश्री आर्या शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हिन्दी के प्रचार.प्रसार में हिन्दी सिनेमा और टेलीविजन का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि हिन्दी एक सरल भाषा हैए जो देश के विभिन्न प्रांतों के साथ ही विदेशों में भी बोली जाती है।  उन्होंने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के उत्कृष्ट राजभाषा कार्य की सराहना की और बैंक को राजभाषा का सर्वोच्च सम्मान श्कीर्ति पुरस्कारश् प्राप्त करने पर बधाई दी।


अन्य पोस्ट