कारोबार

द गुडस्टार्ट स्कूल में छठवाँ एनुअल एग्जीबिशन
25-Dec-2023 3:44 PM
द गुडस्टार्ट स्कूल में छठवाँ एनुअल एग्जीबिशन

रायपुर, 25 दिसंबर। प्रोफेसर कॉलोनी स्थित द गुडस्टार्ट स्कूल में छठवें एनुअल एग्जीबिशन का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बतौर श्री ओंकार सिंह जी ने अपनी शिरत की जो एक मात्र नन्हा आकाश के ऑडिटर साथ ही साथ छत्तीसगढ़ एडवरटाइजिंग एजेंसी एसोसिएशन के अध्यक्ष है ।

इस अवसर पर नन्हे मुनहे बच्चों द्वारा बहुत सारी एक्टिविटी बनाई गई कही नर्सरी क्लास में हमे देखने को मिला की अंगूठे के साथ कुछ क्रिएटिविटी की थी किसी ने हाथ के हथिलियो के साथ की थी तो किसी ने कागज पर ही मोर बना डाला था। इसमें सबसे ज्यादा आकर्षण का विषय था इसमें पिस्ता के छिलके से सभी म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बनाए गए थे । 

इस अवसर पर शाला के डॉयरेक्टर श्रीमति डिंपल सोनी के द्वारा बताया गया की यह अपने आप में बहुत कठिन काम है की क्योंकि हर एक विद्यार्थी द्वारा एक एक पेज के ऊपर एक्टिविटी बनाई जाती है और उस एक्टिविटी को हमारे शिक्षकगण सालभर संभाल कर रखते है जो अपने आप में बहुत प्रशंसनीय कार्य है की जो एक्टिविटी आप मार्च में तैयार कर रहे है और उसको आप दिसंबर  तक संभाल के उसी रूप में सभी पालकों के समक्ष प्रस्तुत करते है इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष धर्मेश सोनी के द्वारा यह बताया। 
 


अन्य पोस्ट