कारोबार

बीसीसीआई विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2023-24 मैच अपडेट
23-Dec-2023 1:33 PM
बीसीसीआई विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2023-24 मैच अपडेट

रायपुर, 23 दिसंबर। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ की मेन्स अंडर-16 टीम का मैच ग्रुप सी का पांचवा दिनांक 21 दिसम्बर 2023 से 23 दिसम्बर तक एम.सी.ए. स्टेडियम, पुणे में बडौदा की अंडर-16 टीम के विरुद्ध खले ा जा रहा है।

संघ ने बताया कि बडौदा की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 80.2 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 323 रन बनाये। छत्तीसगढ़ टीम की आरे से अमेया मोरे ने 113 रन तथा अष्विन पांडे ने 39 तथा श्रेयस ने 37 रन बनाये।

संघ ने बताया कि बडौदा की ओर से कवीर देसाई ने 3 विकेट तथा उमैद जडेजा ने 3 विकेट प्राप्त किये। बडौदा अपनी पहली पारी में 86.3 ओवरों में 168 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। बडौदा के लिये आदित्य यादव एवं कवीर देसाई ने 36-36 रनों का योगदान दिया। छत्तीसगढ़ की ओर से धनंजय नायक ने 4 विकेट तथा हर्शित सिंह ने 3 विकेट प्राप्त किये।

संघ ने बताया कि पहले दिन की समाप्ति तक बडौदा ने फॉलोऑन खेलते हुये अपनी दुसरी पारी में 8 ओवरों में 1 विकेट खोकर 8 रन बना लिये हैं। छत्तीसगढ ने 147 रनों की बढत प्राप्त कर ली है।


अन्य पोस्ट