कारोबार
रायपुर, 25 दिसंबर। जेपी इंटरनेशनल स्कूल सरंगपाल के परिसर में प्राईमरी के बच्चों के लिए दो दिवसीय एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप विद्यालय परिसर के मैदान में टेंट लगाकर आयोजित किया गया। आयोजित कैंप में पहली से पाँचवी तक के बच्चों ने रूचि दिखाई। बच्चें अपने दोस्तों के साथ टेंट के अंदर एक रात गुजारकर बहुत खुश नजर आएं।
कैंप के पहले दिन रात के समय टेलिस्कोप के द्वारा बच्चों को चांद सितारों की दुनिया दिखाई गई। चांद सितारों की सैर करके बच्चे बहुत रोमांचित हुए। सितारों की दुनिया और टेलिस्कोप से संबंधित प्रश्नों के सवाल जवाब और भी रोमांचकारी रहे। रात को बोनफायर के साथ बच्चों ने कई फन गेम का मजा लिया। धमाकेदार संगीत के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में आरोही लोहानी, मिष्ठी लालवानी एवं डिंपल पटेल के कोरियोग्राफी पर बच्चों ने डांस करते हुए शाम का समा बांधा।
अपनी बारी का इंतजार करते संगीत की धुन पर थिरकते हुए बच्चों ने सभी खेलों का आनंद लिया । दूसरे दिन सुबह कैंप में बच्चों की शुरुआत एडवेंचर गेम से हुई जिसमें जिप लाइन, वॉल क्लाइंबिंग, आर्चरी, एयर गन, जोरोविंगबॉल का लुत्फ उठाया। एडवेंचर कैंप में शामिल ट्विंकल भास्कर ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि ऐसा कैंप हमेशा आयोजित होना चाहिए। मीनाक्षी वट्टी , युवान नेता, जीशान मेमन ने जिपलाइन जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स को काफी रोमांचकारी बताया। वॉल क्लाइंबिंग में आरोही पंजाबी ने शिखर पर चढक़र फतह हासिल किया।
आराध्या शर्मा, अर्णव श्रीवास्तव, अथर्व जायसवाल, आराध्या शर्मा ने आर्चरी एवं एयर गन को काफी रोमांचकारी बताया। कैंप का समापन विद्यालय के प्राचार्य रितेश चौबे एवं उपप्राचार्य बी विजयन द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र देकर किया गया। इस कैंप को सफल बनाने में प्री प्राइमरी एवं प्राइमरीकी शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक शंकर गिदवानी एवं शैक्षिक सलाहकार गोविंद मुदलियार ने सभी को बधाई दी।


