कारोबार

सीनियर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट टुर्नामेंट अपडेट
23-Dec-2023 1:33 PM
सीनियर प्लेट ग्रुप इंटर  डिस्ट्रिक्ट टुर्नामेंट अपडेट

रायपुर, 23 दिसंबर। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने बताया कि प्रथम दिवस ग्रुप ए का दुसरा तीन दिवसीय मैच दिनांक 22-24 दिसंबर 2023 को रायगढ तथा जांजगीर चांपा के मध्य अंबिकापुर में खले ा जा रहा है। जिसमे ं जांजगीर चांपा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।

संघ ने बताया कि रायगढ़ अपनी पहली पारी में 68.3 ओवरां े में 181 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी, जिसमं े अमित कुवंर ने 69 तथा विकास द्विवेदी ने 55 रनों का योगदान दिया। जांजगीर चांपा की ओर से लव्यम राजपुत ने 5 विकेट तथा मुतली मोहन षर्मा ने 3 विकेट प्राप्त किये। पहले दिन की समाप्ति तक जांजगीर चांपा की टीम ने अपनी पहली पारी में 34 ओवरो में 4 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिये।

संघ ने बताया कि जांजगीर चांपा की ओर से प्रवीण कुमार केंवट ने नाबाद 56 रनों का योगदान दिया। रायगढ की ओर से सचिन चौहान ने 3 विकेट प्राप्त किये। पहले दिन की समाप्ति तक रायगढ 101 रनों से आगे है।


अन्य पोस्ट