कारोबार
राउंड टेबल 169 और लेडीज सर्कल 90 द्वारा कक्षाओं का निर्माण, 500+ विद्यार्थियों को लाभ
24-Dec-2023 1:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 24 दिसंबर। रायपुर राउंड टेबल 169 और रायपुर लेडीज सर्कल 90 के प्रयासों से 500 से ज्यादा विद्यार्थियों को नियमित स्कूल की सुविधा मिलने जा रही है।
एरिया 3 के चेयरमैन ट्र. सुमित बरडिय़ा, चेयरपर्सन क्र. नेहा धाड़ीवाल, एएसटी एरिया तृतीय गगनदीप अरोरा, एएसटी एरिया तृतीय क्र. ईशा अग्रवाल, रायपुर राउंड टेबल 169 के चेयरमैन ट्र. सुशील अग्रवाल, रायपुर लेडीज सर्कल 90 की चेयरपर्सन क्र. श्वेता सिंघवी और रायपुर राउंड टेबल 169 एवं रायपुर महिला मंडल 90 के सदस्यों द्वारा शासकीय हाई स्कूल, उरकुरा में अतिरिक्त 8 कक्षाओं का निर्माण कराया गया।
पदाधिकारियों ने बताया कि इससे 500 से अधिक विद्यार्थियों को लाभ होगा। वर्तमान में कक्षाओं की कमी के कारण स्कूल शिफ्टों में चल रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे