रायपुर, 1 जून। भारतीय प्रबंध संस्थान रायपुर (भा.प्र.सं.रायपुर) ने बताया कि प्रबंधन में कार्यकारी स्नातकोत्तर कार्यक्रम (ईपीजीपी) के बैच 3 ने 27 मई 2024 से अपना दूसरा कैंपस इमर्शन प्रोग्राम शुरू किया है। यह कार्यक्रम प्रतिभागियों के लिए एक समृद्ध और परिवर्तनकारी अनुभव की शुरुआत को चिह्नित करता है। ईपीजीपी बैच 3 में विभिन्न क्षेत्रों जैसे इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर विज्ञान, आईटी, वाणिज्य, विज्ञान, कला, और प्रबंधन से 82त्न पुरुष और 18त्न महिला प्रतिभागियों का विविध समूह शामिल है।
आईआईएम रायपुर ने बताया कि प्रतिभागी 25 महीने से लेकर 61 महीने से अधिक के अनुभव के साथ आते हैं और 25 वर्ष से लेकर 45 वर्ष से अधिक के विस्तृत आयु वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस समूह में एमएनसी, बैंकिंग और वित्तीय संस्थानों, सरकारी निकायों, स्व-व्यवसायों, और कॉर्पोरेट इकाइयों के पेशेवर शामिल हैं, जो भारत और विदेश से हैं, जिनमें यूएसए, यूएई, यूके, सिंगापुर, कुवैत, और केन्या शामिल हैं।
आईआईएम रायपुर ने बताया कि सामाजिक उद्यमिता कार्यक्रम-इमर्शन प्रोग्राम की शुरुआत सामाजिक उद्यमिता पर एक संगोष्ठी के साथ हुई। मुख्य अतिथि, श्री दीपक सोनी, आईएएस, आयुक्त, मनरेगा, पंचायत राज विभाग और पंजीयक, सहकारी समितियां, छत्तीसगढ़, का स्वागत प्रो. दिप्तिमान बनर्जी और कॉर्पोरेट आउटरीच कमेटी द्वारा किया गया। सामाजिक उद्यमिता पहल, वोकल फॉर लोकल आंदोलन सहित, पर अंतर्दृष्टि साझा की, और आत्मनिर्भरता के अवसरों को बढ़ाने और सहकारी समितियों को ऊर्जा देने के महत्व पर जोर दिया।