कारोबार

द्वितीय राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा में अर्जुन, समाया, दीक्षांत, आहना विजेता
04-Oct-2024 12:51 PM
द्वितीय राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा में अर्जुन, समाया, दीक्षांत, आहना विजेता

रायपुर, 4 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि कोटक महिंद्रा बैंक के सहयोग से दिनांक 27 से 29 सितंबर, 2024 तक सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, बुढ़ापारा, रायपुर में आयोजित द्वितीय छत्तीसगढ़ राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता2024  में यूथ  अंडर 17 ( जुनियर) तथा  यूथ अंडर-15 (सब जुनियर) बालक एवं बालिका एकल वर्ग रविवार दिनांक 29/09/2024 को सम्पन्न हुयी।

श्री बैसवाड़े ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मास्टर्स नेशनल टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीमती वृंदा तांबे जी थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता  कोटक महिंद्रा बैंक, पचपेढ़ी, रायपुर के शाखा प्रबंधक श्री नितिन सेन जी  ने किया। मंच पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव श्री सार्थक शुक्ला जी, आयोजन सचिव श्री विनय बैसवाड़े एवं मुख्य निर्णायक श्री पी.एन. मजूमदार उपस्थित थे।    
 


अन्य पोस्ट