कारोबार

आईआईआईटी में साइबर कमांडो प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र
04-Oct-2024 12:51 PM
आईआईआईटी में साइबर कमांडो प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र

रायपुर, 4 अक्टूबर। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ने बताया कि साइबर कमांडो प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र आयोजित किया गया। गृह मंत्रालय, नई दिल्ली और छत्तीसगढ़ सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों को साइबर अपराधों से निपटने के लिए उन्नत कौशल से लैस करना है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. प्रदीप गुप्ता, एडीजीपी छत्तीसगढ़ उपस्थित थे। 

संस्थान ने बताया कि नेहा चंपावत, गृह सचिव और मयंक घिल्डियाल, उप निदेशक, एमएचए/आई4सी भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम, पुलिस अधिकारियों को डिजिटल फोरेंसिक, साइबर अपराध जांच तकनीकों और उभरते साइबर खतरों जैसे क्षेत्रों में व्यापक ज्ञान और व्यावहारिक कौशल प्रदान करेगा। यह पहल साइबर अपराध द्वारा उत्पन्न बढ़ती चुनौतियों का समाधान करने के लिए राष्ट्र की क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
 


अन्य पोस्ट