कारोबार

रायपुर, 4 अक्टूबर। स्वदेशी खादी महोत्सव के आयोजक ने बताया कि खादी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है, जहां सभी राज्यों के बूनकरों द्वारा तराशी गई वस्तुओं का एक अनोखा संगम एक ही छत के नीचे तकरीबन एक लाख से अधिक वैरियटयों का संगम शहर वासियों के लिए एक विशेष विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। स्वदेशी खादी प्रदर्शनी में आए हुए बुनकरों द्वारा तरासी गई वस्तुओं से शहर वासी लाभान्वित हो रहे हैं।
आयोजक ने यह भी बताया कि प्रदर्शनी में मेरठ के खादी कुर्ते, असम सिल्क साड़ी, कश्मीरी पशमीना साड़ी, बंगाल के जुट बैग, राजस्थान की मोजड़ी, लखनवी चिकन बनारसी सिल्क साड़ी, हैदराबादी कॉटन साड़ी, जयपुर के कपड़े, जयपुर मुखवास अचार एवं पापड़ पिलखुआ के बेडशीट झांसी के बेडशीट इसके साथ ही साथ और भी बहुत कुछ । प्रदर्शनी का समय सुबह 11:00 से लेकर के रात्रि के 10:00 तक प्रदर्शनी में हथकरघा एवं हस्तशिल्प वस्तुओं पर क्रमश: 10 प्रतिशत से लेकर के 20 प्रतिशत तक की विशेष छूट दी जा रही है।